FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में नगर के ख्यातिलब्ध साहित्यकार श्री रन्दी सत्यनारायण राव की दो बाल कहानी संग्रह पुस्तकें “आहाना की उदारता” तथा ” वह लौटआई” का लोकार्पण किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी भवन के अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र मुनका तथा संचालन साहित्य समिति के सचिव डाॅ० अजय कुमार ओझा ने की ।
दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई । सरस्वती वंदना श्रीमती डाॅ० वीणा पाण्डेय ‘भारती’ ने प्रस्तुत किया । स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के मानद महासचिव श्री प्रसेनजित तिवारी ने दिया । लोकार्पित पुस्तक ” वह लौट आई ” पर पाठकीय प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री दिव्येन्दु त्रिपाठी ने कहा कि ‘वह लौट आई’ में संकलित कहानियाँ बाल मन को गहराई से अभिव्यंजित करती हुई बच्चों को यथार्थ जीवन से जोडती हैं। जबकि श्री ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र ने ” आहाना की उदारता ” पर बोलते हुए कहा कि ‘आहना की उदारता’ में रोचक बाल कहानियों का संकलन है। भाषा की सरलता तथा सुघडता प्रशंसनीय है।
इसके बाद रचनाकार का परिचय श्री वसंत जमशेदपुरी एवं कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष यमुना तिवारी ‘व्यथित’ द्वारा दी गई ।
इस अवसर पर मुख्य रुप से सर्वश्री / श्रीमती अशोक पाठक स्नेही, नीता सागर चौधरी, सुरेश चन्द्र झा, हरिहर राय चौहान, लक्ष्मी सिंह, ममता कर्ण, नीलाम्बर चौधरी, कैलाश नाथ शर्मा “गाजीपुरी”, जितेश तिवारी, डाॅ०. संजय पाठक सनेही, शिव नन्दन सिंह, मुकेश रंजन , अनुज प्रसाद, अनिता निधि, वीणा कुमारी नंदिनी, डाॅ० उदय प्रताप हयात, भंजदेव देवेन्द्र कुमार व्यथित, विश्व नारायण शिल्पी, डाॅ० अरुण कुमार शर्मा, विजय लक्ष्मी वेदुला,सहित अनेक साहित्यकारों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button