FeaturedJamshedpurJharkhand

मतदान जागरूकता संदेश के साथ 14-15 मई को पप्पू मनायेगें माधुरी दीक्षित का जन्मदिन

जमशेदपुर। धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित के प्रशंसक पप्पू सरदार द्धारा माधुरी का जन्मदिन मंगलवार और बुधवार (14-15 मई) को मतदान जागरूकता संदेश के साथ साकची हंडी लाईन स्थित मनोहर चाट दुकान में धूमधाम से मनाया जायेगा। इसकी सभी तैयारियां पुरी कर ली गयी हैं। इसी क्रम में मतदान जागरूकता से संबंधित कई प्रकार के संदेश लिखे बैनर व पोस्टर से दुकान को पाट दिया गया हैं। प्रथम दिन मंगलवार की शाम 05 बजे माधुरी की लंबी उम्र के

लिए पंडित संतोष कुमार त्रिपाठी द्धारा दुकान में पूजा की जायेगी। रात 9 बजे आदिवासी समाज की महिलाओं द्धारा सरहूल नृत्य किया जायेगा। रात 10 बजे केेक कटिंग का कार्यक्रम होगा। दूसरे दिन बुधवार सुबह 10 बजे करनडीह स्थित चेशायर होम में रहने वाले दिव्यांगों (विशेष लोगों) को भोजन कराकर और उपहार देकर उनके साथ माधुरी की जन्मदिन की खुशियां बाटेगें। हर साल की तरह इस साल भी 15 मई बुधवार की संध्या में निःशुल्क चाट का वितरण किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button