पोटका में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी समीर मोहंती को जिताने की अपील की
जमशेदपुर। राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जमशेदपुर के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों मे शुमार पोटका प्रखंड मे रविवार कों पहुंचे, जहाँ उन्होंने जमशेदपुर लोकसभा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी शब्बीर महंती के पक्ष में सभा को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन हवाई मार्ग से हेलीकोप्टर के माध्यम से सीधे सभा स्थल पर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ राज्य के मंत्री बनना गुप्ता, झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान, झारखंड राज गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी, इंडी प्रत्याशी समीर मोहंती भी मौजूद रहे। वहीँ पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार के अगुवाई मे सभा का आयोजन किया गया था। सभी ने इस दौरान इंडी प्रत्याशी कों जीत दिलवाने का संकल्प लिया। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा की काला धन से लेकर मेहँगाई और गैस से लेकर आवास जैसी तमाम केंद्र सरकार की योजनाएं केवल जुमला निकला। उलटे झारखण्ड सरकार ने खुद से ही आबुआ आवास की योजना शुरू की और कुल 20 लाख पक्का घर बनाया जायेगा। उन्होंने कहा की राज्य सरकार के विकास की गति कों रोकने के लिए झूठे मामले मे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कों जेल भेजा गया है, लेकिन अब इस चुनाव मे जनता केंद्र सरकार और भाजपा कों जवाब देगी।