जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी ने की सिंहभूम के मतदाताओं से अपील
लोकसभा चुनाव में 13 मई को सुबह 7:00 से लेकर शाम 5:00 तक मतदान केदो पर जाकर अवश्य करें मतदान
चाईबासा। जिला उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने जिला वासियों से अपील किया है, कि 13 मई को सभी कोई अपने-अपने मतदान केंद्र में जाकर दिन भर मतदान सुबह 7:00 से 5:00 के बीच में जाकर अवश्य करें। उन्होंने कहा कि इस बार मतदान में सभी वर्ग के लोगो को जोड़ने का कार्य किया गया हैं, जिसमे 85+ voters, दिव्यांग voters, सर्विस वोटर, वैसे कर्मी जो इलेक्शन ड्यूटी में है, सभी के लिए अलग-अलग प्रकार का पोस्टल वॉलेट, होम वॉटिंग सहित अन्य सुविधा दी जा रही है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
रखने की व्यवस्था की गई है। उक्त संदर्भ में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के अध्यक्ष / सचिव/प्रतिनिधि एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को सूचित कर दिया गया है।
Trainning :- इस जिले में सभी 229 सेक्टर आफिसरों एवं कुल 5676 मतदान दल के कर्मियों को निर्वाचन कार्य हेतु प्रशिक्षत किया गया है।
• क्लस्टर एवं सेक्टर:-
कृ0 सं0
1
विधानसभा संख्या एवं नाम
कुल Cluster की संख्या12
00, 34, 38, 27
कुल Sector की संख्या
40, 43, 44, 50, 44, 221
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का संख्या एवं नाम
52 चाईबासा (अ०ज०जा०)
53 मंझगाँव (अ०ज०जा०)
10-सिंहभूम (अ०ज०जा०) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र
54 जगन्नाथपुर (अ०ज०जा०)
55 मनोहरपुर (अ०ज०जा०)
56 चक्रधरपुर (अ०ज०जा०)
कुल
111
सभी कलस्टरों में सारी मूलभुत सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई है।
• Strong Room: लोकसभा आम चुनाव-2024 के निमित 10-सिंहभूम (अ०ज०जा०) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के Polled EVM/VVPATS को मतदान के पश्चात सुरक्षित रखने के लिए महिला कॉलेज, चाईबासा में विधानसभावार Strong Room स्थापित किया गया है। Polled EVM/VVPATS एवं मतदान सामग्रियों के प्राप्ति के लिए 35-35 मतदान केन्द्रों पर 1-1 टेबल स्थापित किये गये है। जहाँ पर्याप्त संख्या में पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
• Women Booth: इस जिले में 52-चाईबासा के 40, 53-मंझगांव के 10 एवं 56-चक्रधरपुर के 25 कुल 75 मतदान केन्द्रों को महिला मतदान केन्द्र के रूप में अधिष्ठापित किया गया है, जहाँ पीठासीन, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी के रूप में महिला कर्मियों की ही प्रतिनियुक्ति की गई है।
• PWD Booth :- इस जिले में 52-चाईबासा के 01 मतदान केन्द्र (बूथ नं0-127, श्रद्धानन्द बालिका मध्य विद्यालय, बड़ीबाजार कमरा नं0-2) को PWD मतदान केन्द्रों के रूप में चिन्हित किया गया है। जहाँ पीठासीन, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी के रूप में PWD कर्मियों की ही प्रतिनियुक्ति की गई है।
Web Casting: इस जिले में सभी मतदान केन्द्रों पर Web casting कराई जा रही है।
• Micro Observer: इस जिले में कुल 110 Micro Observer की प्रतिनियुक्ति की गई है।
Medical Team : सभी मतदान केन्द्रों एवं कलस्टरों पर मतदान दलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है।
• DRY Day – मतदान की तिथि 13.05.2024 को पुरे जिले मे शुष्क दिवस (Dry Day) घोषित किया गया है।
• सवैतनिक अवकाश
मतदान दिवस दिनांक 13.05.2024 को जिला के सभी गैर सरकारी प्रतिष्ठानों के संचालकों को अपने कर्मियों को मतदान देने हेतु सवैतनिक अवकाश प्रदान करने का निर्देश दिया गया है। उक्त तिथि को कर्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग, झारखण्ड के आदेशानुसार निगोशिएबुल इन्स्ट्रमेन्ट्स एक्ट, 1881 की धारा- 25 के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। तदनुसार पश्चिमी सिंहभूम, जिला के सभी सरकारी कार्यालय दिनांक 13.05.2024 को बन्द रहेंगे। ईश्वर पर जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे