FeaturedJamshedpurJharkhand
रक्षित झा ने मिस्टर बिहार पावरलिफ्टिंग चैंम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
जमशेदपुर। गोविंदपुर दयाल सिटी निवासी रक्षित झा ने बिहार के सिवान में आयोजित मिस्टर बिहार पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया हैं। यह प्रतियोगिता पावरलिफ्टिंग फेडरेशन की ओर से रखी गई थी। जिसमें अनेक राज्यों से प्रतियोगियों ने भाग लिया जिसमें दयाल सिटी के रक्षित झा को 170 किलो वजन उठाने पर गोल्ड मेडल मिला रक्षित जाने बताया कि यह उनकी पहली ही प्रतियोगिता थी। जिसमें उनका चयन हुआ और उन्होंने भी अपनी मेहनत से गोल्ड मेडल हासिल कर शहर का नाम रोशन करने का प्रयास किया। आगे भी यह प्रयास उनके द्वारा जारी रखा जाएगा। पावरलिफ्टिंग फेडरेशन ने रक्षित झा को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए प्रोत्साहित एवं सहयोग करने की बात कही है।