कांग्रेस भवन में हुई युवा कांग्रेस की बैठक
चाईबासा। कांग्रेस भवन चाईबासा में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा की अध्यक्षता में युवा कांग्रेस की अतिमहत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी सत्यम सिंह, प्रदेश महासचिव सह सिंहभूम लोकसभा कॉर्डिनेटर सौरभ अग्रवाल, प्रदेश महासचिव सह जिला सह-प्रभारी राकेश साहू, प्रदेश महासचिव दीनबंधु बोयपाई उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं इसलिए हम सभी को न्याय गारंटी कार्ड को जन-जन तक पहुंचाना है और ऑनलाइन इंट्री भी ज्यादा से ज्यादा करना है ताकि कांग्रेस द्वारा घोषणा पत्र में जो पांच न्याय है जनता उसे जाने और इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो सके। युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी सत्यम सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस देश को संवारने का काम किया है और पिछले 10 सालों से आज भारतीय जनता पार्टी सिर्फ ने जनता को महंगाई और बेरोजगारी ही दिया। कांग्रेस के पांच न्याय को जनता का समर्थन मिल रहा है और यह साफ है कि इस बार देश में महागठबंधन की सरकार बन रही है इसलिए सभी पदाधिकारियों को अपना काम ईमानदारी पूर्वक करना है। बैठक में जिला उपाध्यक्ष सुरेश संवैया,राजू कायम, जिला महासचिव सह सोशल मीडिया संयोजक मोहम्मद सलीम, रवि कच्छप,जिला महासचिव सन्नी राॅबर्ट अंथोनी,देविश लागुरी, जिला प्रवक्ता सन्नी पाट पिंगुवा, जिला सचिव कृष्णा पाट पिंगुवा, सिद्धेश्वर बोयपाई, चक्रधरपुर कार्यकारी विधानसभा अध्यक्ष पौलुस बोदरा,नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष संजीत तिरिया, जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष सुशील हेससा, हाटगमाहरिया प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर गागराई, झींकपानी प्रखंड अध्यक्ष सुनील बीरुली,डिबरु सुंडी व अन्य लोग उपस्थित थे।