FeaturedJamshedpurJharkhandNational

बंदगांव प्रखंड में युवा कांग्रेस ने चलाया प्रचार अभियान

जल, जंगल जमीन और आदिवासी अधिकारों के लिए जोबा माझी को वोट करें : युवा कांग्रेस

बंदगांव। सिंहभूम लोकसभा प्रत्याशी जोबा माझी के पक्ष में प्रदेश महासचिव सह सिंहभूम लोकसभा कॉर्डिनेटर सौरभ अग्रवाल और युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने बंदगांव प्रखंड में प्रचार प्रसार अभियान किया। परसाबहाल और बंगरासाई गांव में बैठक कर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि झारखंड में रघुवर दास की बीजेपी सरकार ने स्कूलों का विलय किया जिससे बंदगांव जैसे पहाड़ी क्षेत्र में विद्यार्थियों के पठन-पाठन में दिक्कतें आई । बीजेपी सरकार आदिवासी क्षेत्रों खासकर बंदगांव जैसे क्षेत्रों के लिए कोई भी जनहित के काम नहीं कर पाई है। बीजेपी जनहित के मुद्दों को नजरंदाज कर हमेशा पूंजीपतियों के हित में ही नियम कानून बनाने का काम करती रही है इसलिए इस बार जोबा माझी को संसद भेजने का काम हम सभी को करना होगा ताकि यहां के जल जंगल और जमीन के अधिकारों की बात, आदिवासी-मूलवासी के अधिकारों की बातों को मजबूती से सदन में रखे और हम सभी को हमारा अधिकार मिले। युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सौरभ अग्रवाल ने कहा कि जोबा माझी एक साफ-सुथरी छवि की नेता हैं वह जनहित के काम करने के लिए जानी जाती हैं।इस दौरान जोबा माझी के सुपुत्र बबलू माझी साधुचरण बोदरा,मुन्ना पुरती,अमन पुरती,बंगरासाई मानकी माधो हेंब्रोम ,रतना हेंब्रोम,लखन हेंब्रोम,राजू गागराई,पाको गागराई, डॉक्टर बोदरा,कांडे गागराई,राम गागराई,गोपी गागराई,श्रवन पुरती सहित अन्य युवा कांग्रेस के नेता और जनता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button