FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता,नॉन इलेक्ट्रिक बेटोनेटर-340 पीस एवं इलेक्ट्रिक डेटोनेटर-10 पीस कुल-350 पीस बरामद

चाईबासा। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान मंगलवार को सुरक्षाबालों को बड़ी सफलता हासिल हुई है। गोईलकेरा-टोन्टो थाना के सीमावर्ती क्षेत्र वनग्राम राजाबासा के समीप जंगल से नॉन इलेक्ट्रिक बेटोनेटर-340 पीस एवं इलेक्ट्रिक डेटोनेटर-10 पीस कुल-350 पीस बरामद किया गया। जिसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान बम निरोधक दस्ता के सहायता से नष्ट किया कर दिया गया। साथ ही टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम रेरदाकोचा, दिरिबुरी तथा राजाबासा के समीप जंगली के पहाड़ी क्षेत्र से कुल 03 नक्सली बंकर से भारी मात्रा में सामान बरामद की गयी है।

Related Articles

Back to top button