लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अवैध शराब विक्रेताओं के यहा छापामारी कर अवैध शराब विक्रेताओं पर कानूनी कार्रवाई कर रही है
जमशेदपुर । जादुगोड़ा थाना कांड सं0-32/24दि0-06/05/2024
धारा-272/273 भा0द0वि0 एवं 47(ए) उत्पाद अधिनियम
वरीय पुलिस अधिक्षक महोदय एवं पुलिस अधिक्षक महोदय ग्रामीण के दिशा निर्देशोपरान्त आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध लगातार छापामारी की जा रही है । इसी क्रम में कल दि0-06/05/2024 सूचना प्राप्त हुई की जादुगोड़ा थानान्तर्गत उत्तरी ईचरा टोला धरमडीह में पवनी उराँव नामक महिला अपने घर में अवैध शराब का व्यापार करती है । उक्त सूचना के आधार पर महिला आरक्षी एवं सशस्त्र बल के साथ उत्तरी ईचरा टोला धरमडीह स्थित पवनी उराँव के घर पर विधिवत छापामारी की गयी जहाँ पर भिन्न-भिन्न ब्रांड के 184 पीस बीयर केन, 224 पीस शराब के बोतल एवं 8 लीटर अवैध महुआ बरामद किया गया जिसका अनुमानित मूल्य करीब 1,00000/- रूपया है ।
अभियुक्त का नाम पता –
पवनी उराँव उम्र करीब 50 वर्ष पति स्व0 बिनोद उराँव ग्राम-उत्तरी ईचरा टोला धरमडीह थाना-जादुगोड़ा जिला-पूर्वी सिंहभूम
जप्त सामानो की विवरणी –
1. STERLING RESERVE ब्रांड का 375 ml का 14 बोतल
2. STERLING RESERVE ब्रांड का 180 ml का 34 बोतल
3. ICONIQ WHITE ब्रांड का 375 ml का 23 बोतल
4. Officer’s Choice BLUE ब्रांड का 180 ml का 92 बोतल
5. ICONIQ WHITE ब्रांड का 180 ml का 12 बोतल
6.BLENDERS PRIDE ब्रांड का 180 ml का 19 बोतल
7. 8 PM BLACK ब्रांड का 180 ml का 8 बोतल
8. ROYAL CHALLENGE ब्रांड का 180 ml का 8 बोतल
9. Mc Dowell’s No-1 ब्रांड का 180 ml का 14 बोतल
10.GODFATHER ब्रांड का Beer (Cane) 500 ml का 111 पीस
11. KINGFISHER ब्रांड का Beer (Cane) 500 ml का 68 पीस
12. HUNTER ब्रांड का Beer (Cane) 500 ml का 03 पीस
13. BLOCK BUSTER ब्रांड का Beer (Cane) 500 ml का 02 पीस
14. उजला प्लास्टिक के डब्बा में करीब 08 लीटर देशी महुआ शराब
छापामारी में शामिल दल –
1 पु0अ0नि0 सह थाना प्रभारी अभिषेक कुमार
2 स0अ0नि0 सत्यनारायण कुमार
3 महिला आ0/129 उर्मिला देवी
4 हव0 सुधाशु कुमार महतो
5. सशस्त्र बल ।