FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
दसवीं में भूमिका शर्मा ने 95% अंक हासिल किया

जमशेदपुर। सोमवार को आईसीएसई की दसवीं के घोषित परिणामों में जुगसलाई के शिवचंद शर्मा की सुपुत्री भूमिका शर्मा ने 95 % अंक हासिल कर अपने परिवार सहित पूरे समाज को गौरवांवित किया हैं ।उत्साहित भूमिका शर्मा ने बताया कि वह परीक्षा की तैयारी करते समय हर दिन 12 से 14 घंटे पढ़ाई करती थी। जमशेदपुर के कॉवेंट स्कूल में पढ़ने वाली भूमिका शर्मा ने भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर बताया कि वह इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के क्षेत्र में पढ़ाई कर नए आयाम हासिल करना चाहती हैं । भूमिका ने अपने सफलता का पूरा श्रेय अपने दादा ,दादी और माता पिता को दिया हैं।
				
