FeaturedJamshedpur

झारखण्ड को बेचने वाले भोजपुरी और मगही पर उंगली उठाने से परहेज करें- कन्हैया सिंह

भोजपुरी मगही पर हेमन्त सोरेन के बयान पर आजसू जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि झारखण्ड में शिबू सोरेन और उनके परिवार डोमेनेटेड है और ऐसे लोग झारखण्ड के लिये काला अध्याय है ,जो सदैव इस राज्य में अराजकता फैलाने का कार्य करते है बाप कुछ और बोलता है बेटा कुछ और बोलता है तो पार्टी के विधायक कुछ और ही बोलते है और सहयोगी पार्टीया तो भगवान भरोषे है श्री कन्हैया सिंह ने हेमन्त सोरेन को चुनौती देते हुए कहा कि झारखंड आंदोलन में भोजपुरी भाषा भाषी या मगही भाषा वाले के नाम का लिस्ट दु जो राज्य के लिये आंदोलन में हिस्सा लिए थे या अपनी बलिदानी दिए थे, साथ इस गम्भीर विषय पर कांग्रेस और राजद को भी अपना स्टैंड किलियर करना चाहिए की भोजपुरी मागही पर सरकार के साथ है या नही ।
भोजपूरी से बैर भारी महंगा पड़ेगा हेमन्त को -अप्पू तिवारी
आजसू प्रवक्ता श्री अप्पू तिवारी ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन का बयान उनके मानसिकता से यह दर्शाता है कि राज्य में विकास नही करना है जनता को बेवकूफ बनाना है कभी स्थानीय नीति के नाम पर कभी युवाओ के रोजगार के नाम पर तो कभी शिक्षा में ब्याप्त भरसाचार पर तो कभी आरक्षण नीति ,नियोजन नीति जैसे विषयों पर और इससे भी आगे बढिए तो धर्म के नाम पर राजनीतिक रोटी सेकने है ,लेकिन ध्यान रहे भोजपुरी मगही को आप इस राज्य के मुख्यमंत्री होने के नाते इग्नोर करने की भूल नही करे अन्यथा इसकी बड़ी भारी महंगा कीमत चुकानी पड़ेगी , झारखण्ड में सबसे ज्यादा बोलने वाली भाषा मे दूसरे नम्बर पर भोजपुरी है इसे इग्नोर करने की भूल झारखण्ड में आपको धूल में मिला देगी।

Related Articles

Back to top button