FeaturedJamshedpurJharkhandNational

09- जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की अधिसूचना जारी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर दी जानकारी

25 मई को 1887 मतदान केन्द्र पर 1862364 मतदाता करेंगे मतदान

लोकसभा निर्वाचन में उम्मीदवार के लिए व्यय की अधिकतम सीमा 95 लाख रू. निर्धारित

निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार 09- जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिसूचना जारी की गई । इस बाबत समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल ने लोकसभा निर्वाचन से संबंधी महत्वूर्ण जानकारी प्रेस प्रतिनिधियों को दिया । वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, पीडी आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी एवं सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के सहायक निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी मौजूद थे।

जारी अधिसूचना के अनुसार 06 मई तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे, 07 मई को स्क्रूटनी की तिथि निर्धारित की गई है, 09 मई तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे। 25 मई को मतदान एवं 04 जून को मतगणना होगी । जिले में चिन्हित कुल 1132 पोलिंग स्टेशन के 1887 बूथ पर 25 मई को 1862364 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।

22 जनवरी से 28 अप्रैल तक 32000 नए मतदाता जुड़े

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 22 जनवरी को अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार जिले में कुल 1830866 मतदाता थे, वहीं 28 अप्रैल तक की अधतन सूची में 32000 नए मतदाता जोड़े गए हैं, इस प्रकार 934251 पुरूष , 927981 महिला तथा 132 ट्रांसजेडर मतदाता कुल 1862364 शामिल हैं । जिले में 15869- PWD, 8456- 85+ आयु वर्ग, 66190 युवा तथा 9324 PVTG वोटर हैं ।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां निम्नवत है-
– चुनाव आयोग द्वारा 2 व्यय प्रेक्षक, 01 सामान्य प्रेक्षक व 01 पुलिस प्रेक्षक जिले के लिए नामित किए गए हैं।

– 30 पोलिंग स्टेशन महिला मैनेज्ड, 01 दिव्यांग मैनेज्ड तथा 01 युवा मैनेज्ड सहित 02 यूनिक पोलिंग स्टेशन व 01 बूथ को थीम आधारित बनाये जाने हेतु चिन्हित किया गया है ।

– 24 अप्रैल को ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया तथा 10 मई को दूसरा रेंडमाइजेशन किया जाएगा।
– एलबीएसएम कॉलेज से बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका तथा कॉपरेटिव कॉलेज से जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी व जुगसलाई विधानसभा की पोलिंग पार्टी 24 मई को रवाना किए जाएंगे ।

– कॉपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर को बज्रगृह एवं मतगणना स्थल हेतु चिन्हित किया गया है जहां 04 जून को मतगणना होगी ।

– 952 पोलिंग स्टेशन पर दिव्यांग जनों के लिए विशेष व्यवस्था के तहत व्हील चेयर उपलब्ध होगी । सभी मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम मूलभूत सुविधा उपलब्ध रहेगी । गर्मी को देखते हुए शेड और पेयजल, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रहेगी ।

– अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट 12, अंतर्जिला चेकपोस्ट 06 कुल 18 जगहों पर सघन वाहन जांच हेतु चेकनाका स्थापित हैं । 230 सेक्टर पदधिकारी, 18 उड़नदस्ता (FST), 21 स्थैतिक निगरानी दल, 06 वीडियो देखने वाली टीम, 14 वीडिया सर्विलांस टीम आदि सक्रिय हैं ।

– व्यय निगरानी के लिए सभी छह विधानसभावार सहायक व्यय पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है ।

– राजनीतिक विज्ञापनों के प्रमाणीकरण एवं पेड न्यूज की निगरानी के लिए एमसीएमसी गठित है ।

– चेकिंग के दौरान 68 लाख रू. बरामदगी हुई है ।

पोस्टल बैलेट से मतदान

– अनिवार्य सेवा के लोग *19 से 22 मई तक आईटीडीए कार्यालय के हॉल में मतदान करेंगे।

14 से 18 मई तक चुनावी ड्यूटी में लगाए गए सेक्टर पदाधिकारी, FST, SST, VVT, कोषांगों के कर्मी, माइक्रो ऑब्जर्वर, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी / विशेष शाखा, SAP, GRP, CTC, JAP-06, IRB-2, ACB एवं अन्य अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम कार्यालय में,
14 से 18 मई तक मतदान कर्मी एवं बीएलओ तथा

14 से 19 मई तक होम वोटिंग फॉर एबसेन्टी वोटर का पहला चरण, 21 एवं 22 मई को दूसरा चरण का पोस्टल बैलेट से मतदान कराया जाएगा ।

– जिला नियंत्रण कक्ष 24×7 कार्यरत है जिसकी दूरभाष संख्या 0657-2440111, 0657-2221717, 0657-2221718 एवं 1950 हेल्पलाइन नंबर

– 13 अप्रैल से प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ है जो 01 जून तक चलेगा।

– मतदाता सूची पर्ची का वितरण 11 मई से 18 मई तक किया जाएगा।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निष्पक्ष एवं शांतिरपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में पुलिस व अर्धसैनिक बलों की तैनाती रहेगी । अपराधिक प्रवृत्ति वाले 20 लोगों के विरूद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई, 04 निरूद्धादेश, 2500 लोगों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। 1178 आर्म्स थाना में जमा कराये गए हैं, जिन्होने सत्यापन नहीं कराया है उनका आर्म्स लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Back to top button