FeaturedJamshedpurJharkhand

टाटा जियोलॉजिकल पार्क आधुनिक रूप में दिखेगा : नईम अख्तर


जमशेदपुर। टाटा जुलॉजिकल पार्क अब कुछ ही समय बाद एक आधुनिक जु के रूप मे देखने कों मिलेगा। इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा चूका है। साथ ही निर्माण कार्य भी शुरू किया जा चूका है। कार्य पूर्ण होने पर टाटा जु मे कई नये जानवर भी देखने कों मिलेंगे। टाटा जु के निदेशक नईम अख्तर ने मास्टर प्लान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जु मे बड़े जानवर जिसमे लायन, टाइगर, तेंदुआ, घड़ियाल के बाड़े कों नया बनाया जा रहा है, जिनमे उनके जरुरत के तमाम संसाधन मौजूद होंगे। साथ ही जु मे नये जानवर भी लाये जाएंगे। वही जु मे पहूंचने वाले सैलानियों के मनोरंजन कों ध्यान मे रखते हुए कई नये निर्माण भी किये जा रहे है जो आगामी कुछ ही महीनों मे बनकर तैयार हो जाएंगे। निदेशक नईम अख्तर ने बताया कि टाटा जु कों देश कों देश के नंबर वन जु बनाने कि दिशा मे कार्य किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button