अंसार खान ने बारिश में भी बिजली मरम्मत का काम जारी रखा
जमशेदपुर। सोमवार को झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के निर्देशानुसार पश्चिम विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष सह झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग सचिव एवं कोविड-19 निगरानी समिति के सदस्य मौलाना अंसार खान ने मानगो के कई क्षेत्रों में लाइटों को ठीक कराया गया। रोल नंबर 17 गुलाब बाग फेस वन क्षेत्र, वारिस कॉलोनी क्षेत्र, आधार नगर रोड नंबर 6, और जवाहर नगर रोड नंबर 12 इन क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराया गया। अंसार खान ने कहा बारिश होने के कारण भी स्ट्रीट लाइट का काम जारी रहा। बारिश होने के कारण तारों में कार्बन आने के कारण और पानी की वजह से स्ट्रीट लाइट खराब हो जा रही है। कार्य करने के लिए मानगो नोटिफाइड के सिटी मैनेजर निशांत ने मिस्त्री रिंकू, ऑटो ड्राइवर चंदन को भेजा गया ! हेल्पर ना होने के कारण अंसार खान ने मिस्त्री का साथ दिया। इस कार्य करने के लिए अंसार खान का सहयोग मोहम्मद अयूब, अरशद हुसैन, इसरार खान, मोहम्मद मुन्ना हुसैन, मोहम्मद आबिद और बस्ती वासियों ने किया।