FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सराइकेला – खरसवां कबड्डी एसोसिएशन का हुआ गठन

राजनगर। रविवार को एस०एस० प्लस 2 उच्च विद्यालय के प्रांगण में कोल्हान प्रभारी श्यामल दास के अध्यक्षता में सराइकेला – खरसवां कबड्डी एसोसिएशन का गठन किया गया। जिसमें सर्वसमिति से कृष्णा महंती को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष रूपेश कुमार साहू सचिव रोमित महतो, सह सचिव शिवानी केशरी, कोषाध्यक्ष बिनोद साहू, प्रेस प्रभारी पंकज महतो को बनाया गया। बैठक के दौरान कोल्हान प्रभारी श्यामल दास ने कहा कि बहुत जल्द राजनगर में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ताकि ग्रामीण बालक बालिका को कबड्डी खेलने का मौका मिलेगा। और जिले के साथ- साथ राज्य स्तरीय खेलने का मौका मिलेगा। इस बैठक में मंजीत कुमार वर्मा, पंकज महतो,रोमित महतो, आमिष कुमार महतो, बिनोद साहू, बसंत कुमार महतो, संगीता बोदरा,गुरुबारी पूर्ति,डोली महतो, राम शंकर बेहरा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button