FeaturedJamshedpurJharkhand

नवरात्रि जावरा विसर्जन पर महिला तेली साहू समाज बागबेड़ा जुगसलाई का सेवा शिविर

जमशेदपुर । महिला तेली साहू समाज बागबेड़ा जुगसलाई क्षेत्र के तत्वाधान में नवरात्रि जावरा विसर्जन पर सेवा शिविर सेवा सह सम्मान कार्यक्रम बागबेड़ा बडौदा घाट में किया गया इसमें सभी भक्तजनों के लिए चायं बिस्कुट शरबत चना गुड पानी बोतल का वितरण किया गया शिविर का उद्घाटन जिला पार्षद सदस्य डॉक्टर कविता परमार एवं तेली साहू समाज क्षेत्र के मंत्री राजेश कुमार साहू ने संयुक्त रूप से चना शरबत बांटकर किया इस अवसर पर क्षेत्र के सीपी टोला बाबा कुटी आनंद नगर गांधीनगर बजरंग टेकरी के जावरा नवरात्रि समिति के अधिकारी को अंग वस्त्र श्रीफल देकर सम्मानित किया गया इसे सफल बनाने में मुख्य रूप से संगीता साहू उमा साहू तरुण साहू रेणुका साहू हेमलता साहू सारिका साहू विमल साहू पूनम साहू रेखा साहू पिंकी साहू अनुलता साहू पिंकी साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रीत राम

साहू मानिक साहू पवन साहू प्रकाश साहू चेतन साहू जगमोहन साहू सर्वेश साहू मुन्ना साहू जितेंद्र साहू विजय साहू सूरज साहू तिलक साहू सुखदेव साहू कमल साहू विशेष योगदान रहा कार्यक्रम कार्यक्रम का संयोजक तरुण साहू उपाध्यक्ष के संयोजन में हुआ

Related Articles

Back to top button