Uncategorized

हलुदबनी में कवि सम्मेलन आयोजित

जमशेदपुर। परसुडीह के हलुदबनी मेन रोड स्थित जाने माने कवि गीतकार, समाजसेवी राजेन्द्र राज के नए परिसर में गणेश पूजा के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। गणेश पूजा के अवसर पर दोपहर में भोग वितरण किया गया। अपरान्ह 4 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि तुलसी भवन बिष्टुपुर के मानद महासचिव श्री प्रसेनजीत तिवारी एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में समाज सेविका मंजू ठाकुर एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष राज कुमार सिंह शामिल हुए। अतिथियों को फूल का गुलदास्ता एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सुदीप्तो दे (राणा), वरिष्ठ पत्रकार शंकर अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपाई दीनदयाल प्रसाद, पंकज सिन्हा, मेघ लाल टुडू, सुजीत अम्बाष्ठा, मुरलीधर प्रसाद वर्णवाल, त्रिदेव चट्टाराज, संदीप शर्मा बॉबी, मनोज विश्वकर्मा, मुखिया खत्री सिरका, पानो मुर्मू, राधा रानी टुडू, सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक माणिक मल्लिक, सचिन प्रसाद, एडवोकेट जे. के. सिन्हा, उद्योगपति दीपक अग्रवाल, जयंत श्रीवास्तव आदि शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button