बाबा भीमराव अंबेडर के पुण्यतिथि में झामूमो नेता प्रहलाद लोहरा ने श्रद्धांजलि दी
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240414-WA0137-780x456.jpg)
जमशेदपुर। जमशेदपुर एसटी एससी ओबीसी के महासचिव रविंदर प्रसाद के द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर के पुण्यतिथि मे एक विशाल कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर जागरण कर मुक्ति मोर्चा नेता प्रहलाद लोहार ने बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सभी लोग रैली में शामिल होकर गोलमुरी से एग्रीको, भालूबासा चौक होते हुए साकची आमबागन मैदान पहुँचे और वहांसे रैली के साथ साकची पुराना कोर्ट के सामने बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माला अर्पण भी किए और बाबा भीमराव अंबेडर के विचारो का संकल्प भी लिए ताकि समाज के कोने कोने तक उनकी विचार का रंग घुले ओर उनके विचारो पर चले। इस नेक कार्य में समाज के गणेश राम सुरू, उपेन्द्र, अजय रजक और एसटी एससी ओबीसी हो समाज मुंडा समाज मुखी समाज मंडल समाज गंडक समाज मंडल समाज और सभी समाज के लोग युवा साथी और उपस्थित हुए।