FeaturedJamshedpurJharkhand

स्टेशन रोड गुरुद्वारा कमेटी द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए डॉ पीके साहू को सम्मानित किया गया


जमशेदपुर। जुगसलाई गुरुद्वारा साहब स्टेशन रोड में बच्चों के स्पेशलिस्ट चिकित्सक डॉक्टर पी के साहू एवं वरिष्ठ पत्रकार कवि कुमार को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान महेंद्र पाल सिंह सीनियर मीत प्रधान नरेंद्र पाल सिंह महासचिव कमलजीत सिंह रोमी सिंह ने डॉ पीके साहू द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस विशेष मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में डॉक्टर पीके साहू द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में आर्थिक रूप से पिछड़ लोगों को निशुल्क सेवा करने के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया।

इस मौके पर डॉक्टर पी के साहू ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारीयो से सलाह करने के बाद अपने संबोधन में बताया की गुरुद्वारा कमेटी एवं स्पर्श ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 28 अप्रैल को स्टेशन रोड गुरुद्वारा में सुबह 9 बजे से 3 बजे तक जन्म से लेकर 18 वर्ष के बच्चों के लिए निशुल्क जांच शिविर लगाया जाएगा इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर सामान्य जांच भी करवाने के लिए कोई आता है तो उनका भी इलाज किया जाएगा
कवि कुमार ने कहा कि इस शिविर में हर संभव सहयोग करेंगे।
गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान महेंद्र पाल सिंह एवं महासचिव कमलजीत सिंह ने संयुक्त रूप से जरूरतमंद लोगों से इस निशुल्क शिविर का लाभ उठाने का अनुरोध किया।

Related Articles

Back to top button