बारीडीह में खालसा पंथ सृजन दिवस मना
जमशेदपुर। श्री गुरु नानक सभा बारीडीह गुरुद्वारा साहिब में बड़े ही श्रद्धा एवं परंपरा के साथ खालसा पंथ सृजन दिवस बैसाखी मनाया गया।
इस मौके पर कीर्तनी जत्थे ने गुरु गोविंद सिंह जी एवं खालसा पंथ स्थापना दिवस पर आधारित शब्द गायन किया।
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह एवं केंद्रीय कमेटी का प्रतिनिधित्व कर रहे सरदार सुखविंदर सिंह राजू, बीबी कमलजीत कौर, हरभजन सिंह गिल गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के आगे नतमस्तक हुए और संगत को बैसाखी की बधाई दी तथा श्रद्धा के साथ लंगर ग्रहण किया। इस मौके पर बाबा निरंजन सिंह ने बैसाखी का इतिहास रखा और सभी को अमृत बाटा की पाहुल छक गुरु वाला बनने की नसीहत दी। उनके अनुसार विडंबना है कि गुरु जी ने जात-पात खत्म कर दिया और हम अभी भी इसे लेकर चल रहे हैं। हमें एक होकर समस्त मानव जाति की कल्याण भलाई के लिए काम करना है। गुरु दरबार में सरदार सतविंदर सिंह एवं डॉ रजनीश कौर को गुरु घर की ओर से सम्मानित किया गया। संगत की ओर से सरदार कुलदीप सिंह ने बाबा निरंजन सिंह एवं बीबी कमलजीत कौर गिल ने पोली दीदी को सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में इलाके के सिखों का सराहनीय योगदान रहा