Chaibasa

समाज सेवी सह झामुमो नेता समर कुंडू ने मनाया जन्मदिन

चाईबासा : आज जमशेदपुर खासमहल निवासी समाज सेवी सह झामुमो नेता समर कुंडू ने अपना जन्मदिन मनाया । और लोगो के बीच मास्क व सेनिटाइजर का वितरण किया । श्री कुंडू कहते कि समाज सेवा करना उनका धर्म है। काफी खुशी होती है । लोगो को खुश देख कर साथ ही साथ वे झामुमो नेता भी है। आज जन्म दिन पर काफी बधाइयां मिली। इस खुशी के मौके पर श्री समर कुंडू, निज़ाम खान, बिपिन दास, बहादुर खिसको, सिखा कुंडू, लिपि कुंडू, सुजॉय कुंडू, कृष्णा कुंडू, मनोज सिंह, संतोष चौबे मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button