FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मां मंगला के चरणों में लेट भक्तों ने लिया आशीर्वाद

जगन्नाथपुरःआस्था, विश्वास, श्रद्धा व विनम्रता की प्रतीक माने जाने वाली मां मंगला उषा की वार्षिक पूजा-अर्चना की जगन्नाथपुर में मंगलवार को धूम रही। यहां दो स्थानों पर हरिजन समाज द्वारा मां मंगला उषा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। इस वार्षिक पूजा-अर्चना में हिन्दू समुदाय के सभी जाति वर्ग के लोगों ने शामिल होकर मां मंगला दरबार में माथा टेक दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मौके पर सैकड़ों महिला-पुरुष व किशोरियों ने उपवास रखकर श्रद्धासुमन के साथ मां मंगला की विधिवत पूजा-अर्चना की। मौके पर जगन्नाथपुर शिव मंदिर टोला में दारा¨सह हरिजन व सुकदेव हरिजन के आंगन में मां मंगला उषा की प्रतिमा स्थापित हुई।इसके अलावे जगन्नाथपुर के उराँवसाई मतीसाई में भी मां मंगला पूजा की गयी. मां के दरबार को स्थानीय मौसमी फल फूल से सजाया गया। मान्यता है कि समाज-गांव की सुख शांति के लिए यह पूजा पूर्वजों से हरिजन समाज के लोगों द्वारा प्रतिमा स्थापित कर होती आ रही है। मां मंगला के समक्ष स्थापना के लिए स्थानीय नदी से घट व प्रतिमा पूजा-अर्चना कर महिलाओं व किशोरियों द्वारा माथे पर ढोकर पूजा स्थल तक ढोल-नगाड़े के साथ लाया गया। इस दौरान जगह-जगह प्रतिमा को रोक कर ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना की। दोनों ही पूजा स्थल में बकरे, मुर्गा, बत्तख की भक्तों ने बलि भी चढ़ाई। साथ ही मन्नत रखने वालों ने मन्नत रखी। जिनकी मन्नत पूरी हुई उन्होंने शक्ति अनुसार मां मंगला उषा के चरणों में भोग चढ़ाया। कुछ भक्तों ने इस वार्षिक पूजा के अवसर पर अपने बच्चे का मुंडन भी कराया। मां मंगला उषा को खोई, गुड़, आम, नारियल, केला, लड्डू आदि का भोग लगाया गया। दोनों ही स्थान पर उड़िया भाषा में मां मंगला की कथा व आरती पढ़कर पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर जगन्नाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार मिश्रा सीओ मनोज मिश्रा व थाना के एएसाई मंजीत सिंह ने मां का दर्शन किया..

Related Articles

Back to top button