खुंटपानी प्रखंड में गठबंधन प्रत्याशी कालीचरण मुण्डा ने शुरू किया जनसपंर्क अभियान
चाईबासा/ खुंटपानी। खूंटी लोकसभा क्षेत्र के इन्डिया गठबंधन पार्टी के प्रत्याशी कालीचरण मुण्डा का जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को खुंटपानी प्रखंड के लोरदा ,बड़ा लगिया, छोटा लगिया ,भोया,केयडचालोम,गोण्डाई,पुरुनिया,सोनोरो,बासाहातु,दोपाई,बनामगुटु,रुईडीह,खुंटा,बड़ा चिरु, छोटा चिरु,उंचुड़ी,होरोलोर इत्यादि गांवों होते हुए पार्टी कार्यालय में संपन्न हुए। क्षेत्र दौरा के क्रम में कालीचरण मुण्डा का हर जगह ग्रामीणों ने अपनी रिती रिवाज से भव्य तरीके से गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। मौके पर कालीचरण मुंडा ने लोगों को कांग्रेस पार्टी की घोषणा पत्र को विस्तार से बताया जिसे जानकर लोग काफी उत्साहित हुए। उन्होंने कहा हमारी पार्टी जो कहती है वो करके दिखाती है । केंद्र की सरकार हर मोर्चे में फेल है ये बात किसी से छुपी हुई नहीं है। यदि केंद्र की सरकार जन हित में काम किया होता तो विकास के नाम पर वोट क्यों नहीं मांगते। दस साल का हिसाब जनता के साथ साझा करते। दौरे के क्रम में खरसावां विधायक आदरणीय दशरथ गागराई , प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ चम्पिया इत्यादि ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा अब जनता को जागरूक होने की आवश्यकता है। क्योंकि जागरूक जनता से ही लोकतंत्र मजबूत होता है और इसलिए गठबंधन पार्टी को मजबूत करने में हाथ का साथ इस लोकसभा क्षेत्र में जरुरत है । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई जी, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ चंपिया, पश्चिमी सिंहभूम जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, बसंती गागराई,छोटेराय किस्कु , बिरसा तियु,डीम्बु तियु, प्रीतम बंकीरा, प्रमेंद्र मिश्रा,सकरी लोगों, अतीत कंडेयां,डींबु तियु रेंगो पुरती इत्यादि मौजूद थे ।