चाईबासा।भारतीय जनता पार्टी के प्रतयाशी सांसद गीता कोडा रविवार को जनसम्पर्क अभियान में जग्गनाथपुर विधानसभा के सारांडा मंडल के बोकना में जयगुरु मंदिर में चल रहे सत्संग में शामिल होकर आशीर्वाद लिए, उसके बाद जनता को प्रणाम कर उनसे आशीर्वाद लेते हुई बड़ाजामदा रोड ,नयागांव , पनड्राशाली बड़ाजामदा बस्ती होते थाना रोड तक भ्रमण करते हुए बरायबुरु गईं,भगवान बिरसा मुंडा जी,भीमराव अंबेडकर जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लीये, किरीबुरू, टी आर गेट, किरीबुरू बाजार,चर्च हटिंग, महाबीर
चौक होते मेंघाताबुरु, वायरलेस मैदान तक जाकर जनता से सीधे संवाद कर कहा कि नरेंद्र मोदी की जनकल्यानकारी योजनाओं से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई।उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार स्थानीय जनसमस्याओं पर उनके दिए सुझावों पर कोई पहल नही कर रही है,वर्तमान झारखंड सरकार बेरोजगारी दूर करने पर कोई ठोस कार्य नही कर रही है,स्थानीय बंद खदानों को चालू करवाने में जरा भी रुचि नही ले रही है।उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश को विकसित करने की लिये सतत प्रयासरत है,उन्हें देश की हर वर्ग की चिंता हैं,गरीबों , आदिवासियों महिलाओं ,युवाओं के विकास में अनेक कार्ययोजना लाने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री है,उन्ही के प्रयास से अयोध्या ने राम मंदिर बन सका,उन्होंने महिलाओं के लिये अलग आरक्षण देने का कानून पारित कर महिलाओं की वशेष चिंता किये,ऐसे अनेक योजना हैं जो मोदी ने किया ,जो पहले 70 वर्षों में नही हुआ।मोदीज जो कहते हैं उसे पुरा करने की गारंटी देते हैं।गीता कोड़ा ने ग्रामीणों, जनताओं से अपील किया कि मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए कमल फूल निशान में वोट देने का अपील करने मैं आपसबों के बीच आई हूं।ग्रामीणों ने उनका अपार स्वागत करते हुए समर्थन देने की हामी भरी।जनसम्पर्क अभियान में गीता कोड़ा के साथ सारंडा मंडल अध्य्क्ष कैलाश दास,संयोजक शम्भू हाजरा,सह संयोजक साहू पूर्ती,मंगल सिंह गिलुवा,मधुसूदन तुबिद,देवकी कुमारी, मीडिया प्रभारी पप्पू गौड़, अजित सिंह, परफूलो महाकुड़,लालिया दास,मेरी लागुरी,मनोज सिंह, मनोज सुल्तानिया, बासुदेव तिर्की, हंसराज सिंह, सूरज चम्पिया,मनोज बारीक,टूना आपाट, बंटी सरदार, अजय झा, नीरज राम, धर्मेंद्र झा,राजू गुप्ता ,सुकेश सिंह, मुन्नू गुप्ता, रामनाथ मुखी, राणा बोस के साथ अनेक कार्यकर्ता साथ रहे।