FeaturedJamshedpurJharkhandNational

गुरदीप सिंह पप्पू बेटी तरनजीत कौर की शादी करने के बाद परिवार के साथ शिरडी ओम साईं राम के चरणों में मथा -टेक कर आशीर्वाद लिया

जमशेदपुर। झारखंड सिख विकास सभा के संस्थापक अध्यक्ष, समाजसेवी एवं महिवाल ट्रेवल्स के कर्ताधर्ता गुरदीप सिंह पप्पू अपनी पहली बेटी तरनजीत कौर की शादी घाटशिला निवासी जितेंद्र सिंह के साथ करने के बाद शिरडी परिवार और बच्चों के साथ साई बाबा के दरबार पहुंचे।

ओम साईं राम के चरणों में मथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके साथ ही वे अपने परिवार, बच्चों और जमशेदपुर वासियों के लिए ओम श्री साइन राम से प्रार्थना किया। इसके साथ ही उन्होंने परिवार के साथ श्री साईं भजन का आनंद उठाया।

विदित हो कि पिछले दिनों गुरदीप सिंह पप्पू ने अपनी बड़ी बेटी तरनजीत कौर की शादी घाटशिला निवासी जितेंद्र सिंह के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ किया था, जिसमें जमशेदपूर हीं बल्कि देश के कई राज्यों से आम से खास लोग आकर शामिल हुए और दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दिया था।
इसके बाद गुरदीप सिंह पप्पू अपने परिवार के साथ शिर्डी पहुंचकर साईं बाबा का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उनकी धर्म पत्नी कमलजीत कौर, बेटी रविंदर कौर दूसरी बेटी गुरजीत कौर, बेटा दलजीत सिंह शामिल थे।

Related Articles

Back to top button