टीएसपीडीएलके 84 कर्मचारियों ने राकेश्वर पांडे का किया जोरदार तरीके से स्वागत
जमशेदपुर। रविवार को 84 ठेका कर्मियों ने टीएसपीडीएल यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे के आवास पर ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी की एवं यूनियन के समस्त पदाधिकारी एवं कमेटी के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। सभा का संचालन सहायक सचिव अनीष झा ने किया। महामंत्री अमन सिंह, संजीव सिंह , रमेश चौधरी सब राणा ने अपना व्यक्तव्य रखा। मजदूरों के मसीहा कहे जाने वाले राकेश्वर पांडे ने नवनियुक्त हुए सभी स्थाई कर्मचारियों को एथिक्स, प्रोडक्टिविटी, प्रॉफिट एवं सेफ्टी को लेकर विस्तार पूर्वक समझाया सेफ्टी को लेकर अध्यक्ष काफी गंभीर दिखे इस विषय पर उन्होंने काफी जोर दिया एवं बाकी बचे ठेका कर्मियों के लिए भी आगे के भविष्य के लिए विस्तार पूर्वक समझाया और उनके भविष्य के प्रति भी गंभीर दिखे नव नियुक्त कर्मचारियों के प्रति यूनियन के पदाधिकारी एवं कमेटी के सदस्य हर्षित मुद्रा में दिखे तथा नवनियुक्त कर्मचारियों में भी हर्ष व्याप्त था।