ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर जिला अध्यक्षों का संगठनात्मक बैठक प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अध्यक्षता में आयोजित हुई।

राँची:झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर जिला अध्यक्षों का संगठनात्मक बैठक प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अध्यक्षता में आयोजित हुई।
संगठनात्मक बैठक में सीएलपी लीडर आलमगीर आलम, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा सांसद, बंधु तिर्की विधायक, जलेश्वर महतो पूर्व मंत्री एवं शहजादा अनवर विशेष रूप से शामिल हुए।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने जिलाध्यक्षों से कहा कि जिला कमिटी का संगठनात्मक बैठक प्रत्येक माह आयोजित करना अनिवार्य होगा। जिसमें जिला के सभी पदाधिकारियों, प्रखण्ड अध्यक्षों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। जिला बैठक की सूचनार्थ संबद्ध जिला में निवास करने वाले सांसद, विधायक व वरीय नेताओं को देना सुनिश्चित करना, जिला बैठक में बिना सूचना दिये हुए तीन बैठकों में अनुपस्थित पदाधिकारियों पर कार्यवाही हेतु प्रदेश कार्यालय को सूचनार्थ अग्रसारित करना है।
बैठक में पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस अध्यक्ष बिजय खाॅ सहित 24 जिला अध्यक्ष शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button