FeaturedJamshedpurJharkhand
टोंटो में निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया
चाईबासा।डॉ एस एस बिरुवा की दिवंगत पत्नी जोंगा माई बिरुवा की पुण्य तिथि में
मंझारी प्रखंड अंतर्गत बिरुवा टोंटो में निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन मुरलीधर बिरुवा मेमोरियल हॉस्पिटल की ओर से था। शिविर में 385 मरीज़ों को निःशुल्क जाँच एवं निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। जिसमें 150 पुरुष और 235 महिलाएँ थी। ब्लड टेस्ट में टॉइफ़ाइड के 6 और एनीमिया के 10 मरीज मिले। शिविर में डॉ एस एस बिरुवा, डॉ दिनेश चन्द्र संवैया, डॉ लक्ष्मी नारायण गगराई, डॉ जोसेफ मेलगंडी डॉ जयंतो भेदिया आदि उपस्थित थे। मंझारी स्वास्थ्य केंद्र से 2 डॉक्टर और खून जाँच की टीम और अन्य सहयोगी तथा मुरलीधर बिरुवा मेमोरियल हॉस्पिटल के स्टाफ़ लोगों ने योगदान दिया।