सोनुआ प्रखंड परिसर से स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरूकता के परिपेक्ष में एसडीओ पोड़ाहाट चक्रधरपुर सुश्री रीना हंसदा की उपस्थिति में साइकिल रैली का आयोजन किया गया
चाईबासा।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देशन पर आज सोनुआ प्रखंड परिसर से स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरूकता के परिपेक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट चक्रधरपुर सुश्री रीना हंसदा की उपस्थिति में साइकिल रैली का आयोजन किया गया।अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट चक्रधरपुर सुश्री रीना हंसदा के द्वारा उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया कि सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र मे मतदान तिथि 13 मई निर्धारित है। उन्होंने कहा कि आपलोग में काफी लोग फर्स्ट टाइम वोटर्स भी हैं, आप सभी मतदान दिवस के दिन अवश्य मतदान करें साथ ही साथ अपने घर वाले और आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें।उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल तक प्रपत्र 6 के माध्यम से नये मतदाता जिनका उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है, उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है, जिनका भी मतदाता सूची में नाम नहीं है। वे ऑनलाइन माध्यम www.nvsp.in पोर्टल के माध्यम से भी नाम जोड़ सकते है। उन्होंने सभी से अपील किया कि मतदान के दिन सभी लोग आपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता अवश्य दर्ज करें।कार्यक्रम की शुरुआत में अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट- चक्रधरपुर के द्वारा उपस्थित सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात साइकिल रैली को रवाना किया गया साइकिल रैली प्रखंड कार्यालय परिसर से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए मतदाताओं को सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में मतदान तिथि 13 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। साइकिल रैली के उपरांत साइकिल रेस भी आयोजित किया गया। जिसमें विजय होने वाले साइकिलिस्ट प्रथम पुरस्कार गासिया जामूदा, द्वितीय पुरस्कार सामू डोराई, तृतीय पुरस्कार बिरसिंह दोराई ट्रॉफी देकर सम्मानित पुरस्कृत किया गया। मौके पर नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुश्री ईशा खंडेलवाल, जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती रूपा रानी तिर्की, प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनुआ सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।