FeaturedJamshedpurJharkhandNational
जिला कांग्रेस महासचिव उदय कुमार सिंह ने कहा की भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मी कांत को गाली गलौज करना उनके चरित्र को दर्शाता है
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव उदय कुमार सिंह ने भाजपा प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई के हालिया बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई का धनबाद के अपने प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में माहौल बनाने के उद्देश्य से अपने विरोधियों पर अमर्यादित और अनर्गल बयान बाजी करना किसी भी दृष्टि से एक सभ्य समाज के संस्कारों और स्वस्थ राजनीति के विरुद्ध है। मां बहन से जोड़कर गाली गलोज करना कहीं से भी न्यायोचित नहीं है यह इनकी और उनकी पार्टी बीजेपी की कुंठित मानसिकता और आपराधिक मनोवृत्ति का परिचायक है। लक्ष्मीकांत वाजपेई जैसे भाजपा के इन नेताओं के इस तरह के बयान से तो यही पता चलता है कि भाजपा का यही चाल चरित्र और चेहरा है।