FeaturedJamshedpurJharkhandNational

महागठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी करें कार्यकर्ता: निरल पूर्ति

चाईबासा। लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी को हर हाल में जीत दिलानी है।इसके लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ता तैयारी में लग जाए। यह बातें शनिवार को अपने आवास से परिसर में बैठक करते हुए तांतनगर झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी को संबोधित करते हुए मझगांव विधानसभा के विधायक निरल पूर्ति ने कहा। विधायक ने कहा कि एक से दो दिन में महागठबंधन के प्रत्याशियों का ऐलान किया जाएगा । इसमें से कोई भी प्रत्याशी हो हमें उसे पूरे उत्साह के साथ जीत दिलाने में मदद करना है । इसके लिए आप सभी कार्यकर्ता को ही जीत सुनिश्चित करनी है। पिछले बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी गीता कोड़ा को झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक-एक कार्यकर्ता तन, मन, धन लगाकर विजय बनाने का काम किया था। लेकिन इस बार उन्होंने पार्टी बदलते हुए भाजपा का दामन थाम लिया है । इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता , क्योंकि चुनाव के समय ही गीता कोड़ा कांग्रेस में शामिल हुई थी। गठबंधन धर्म का पालन करते हुए हम सभी ने उन्हें जीत दिलाने में अपना योगदान दिया। आने वाले समय भी गठबंधन के तहत ही सिंहभूम लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी घोषित होगा। उन प्रत्याशी को हमें पूरे शक्ति के साथ जीत दिलाने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। इसलिए कार्यकर्ता गांव-गांव में लोगों से संपर्क कर केंद्र सरकार की हालत पर जानकारी दें । देश सिर्फ जुमलेबाजी से नहीं चलती है। उसके लिए एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करना आवश्यक है। लोग केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए चुने हुए युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में डालने का काम किया। क्योंकि उन्होंने भाजपा के बताए हुए रास्ते पर चलने से इनकार कर दिया। इसी प्रकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी जेल में डाल दिया गया। हमें आज इस चीज को समझना होगा कि लोकतंत्र किस प्रकार देश में बर्बाद हो रहा है। उन्हें बचाने के लिए महागठबंधन के प्रत्याशी को हर हाल में जीत दिलानी होगी। इस मौके पर प्रखंड और पंचायत अध्यक्ष सचिव समेत अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button