FeaturedJamshedpurJharkhandNational

अवैध बालू लदी दस ट्रको के पकड़े जाने और कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप

एसडीएम बारा के निर्देश पर गुरुवार शाम तहसीलदार बारा वा खनन निरीक्षक वैभव सोनी द्वारा गौहनिया के पास अवैध बालू लदे खड़े ट्रको को पकड़ कर पुलिस को सौंपने, और हुई कार्रवाई से शुक्रवार के दिन बालू माफियाओं में हड़कंप मचा रहा । घूरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि खनन कार्रवाई के बाद परिवहन और जीएसटी की कारवाई के लिए रिपोर्ट भेजी जा रही है ।
बता दे कि गुरुवार की शाम एसडीएम बारा दिग्विजय सिंह के निर्देश पर नायब तहसीदार बारा विजय कुमार और खनन निरीक्षक द्वारा गौहनिया ओवर ब्रिज के पास अवैध बालू लादकर खड़े दस ट्रको को थाने ले आकर खनन की धारा में सीज कर दिया था । खनन की ओर से हुई कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है । थाना प्रभारी घूरपुर केशव वर्मा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर परिवहन वा जी एस टी विभाग को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी जा रही है ।

Related Articles

Back to top button