FeaturedJamshedpurJharkhandNational
परसुडीह में हरिनाम महायज्ञ के 43वां वार्षिकोत्सव का समापन रविवार को
जमशेदपुर। श्री श्री राधा गोविंद सेवा समिति परसुडीह द्धारा आयोजित श्री श्री हरिनाम महायज्ञ (8 प्रहर व्यापी हरिनाम संकीर्तन) का 43वां वार्षिकोत्सव पर तीन दिनों तक होने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन परसुडीह ग्वाला बस्ती स्थित राधा गोविंद मैदान में हो रहा हैं। अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ शुक्रवार की रात 9 बजे अधिवास कीर्तन से हुआ। शनिवार सुबह से अखंड हरिनाम संकीर्तन चल रहा हैं, जो रविवार सुबह तक होगा। रविवार 31 मार्च को दोपहर 2.30 बजे से महाप्रसाद वितरण और संध्या में बाउल गीत से कार्यक्रम का समापन होगा। इस संबंध में सेवा समिति संस्था के अध्यक्ष सूर्यकांत घोष और महासचिव रतन डे ने प्रेस-विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान और नादिया से कुल 5 कीर्तन मंडली आयी है, जिसमें दो महिला मंडली भी हैं।