FeaturedJamshedpur
विधायक सरयू राय के अनुशंसा पर नगर विकास एवं आवास विभाग के मद से लगभग 2 करोड़ 27 लाख की लागत से निर्मित 26 योजनाओं का उद्घाटन
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के अनुशंसा पर नगर विकास एवं आवास विभाग के मद से लगभग 2 करोड़ 27 लाख की लागत से निर्मित 26 योजनाओं का उद्घाटन तथा लगभग 4 करोड़ 46 लाख की लागत से निर्माण होने वाले कुल 26 योजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर लोकसभा के सांसद विद्युत वरण महतो की उपस्थिति में किया। यह सामुहिक उद्घाटन तथा शिलान्यास कार्यक्रम जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय में आयोजित किया गया। इस मौके पर जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, भाजमो के प्रदेश उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, विधायक सरयू राय के विधायक जनसुविधा प्रतिनिधि हरेराम सिंह तथा निजी सचिव सुधीर सिंह, भाजमो साकची मंडल के अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।