FeaturedJamshedpur

जनहित में अविलम्ब खोला जाए जुबली पार्क गेटः- भाजमो युवा

भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा जिला समिति की विशेष बैठक युवा मोर्चा के प्रभारी श्री मनोज सिंह उज्जैन के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिस प्रकार टाटा प्रबंधन ज्यूबिली पार्क गेट को अवैध रूप से बंद करने के बाद खोल नहीं रही है,इसका भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा विरोध करती है।
साथ ही साथ यह निर्णय लिया गया कि आगामी 10 दिनों के भीतर यदि जुस्को प्रबंधन ज्यूबिली पार्क गेट एवं सड़क को पुनः आम जनों के लिए सुलभ नहीं करती है तो भाजमो युवा इसके बाद जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होगी,जिसकी सारी जिम्मेदारी एवं जवाबदेही जुस्को प्रबंधन एवं जिला प्रसाशन की होगी।

बैठक में मुख्य रूप से युवा मोर्चा के जिला महामंत्री श्री काशीनाथ प्रधान,श्रीमती सीमा दास, श्री नवीन कुमार,श्री सुमित साहू, अमरेस कुमार राय,श्री रक्षित जायसवाल,श्री राजन सिंह,श्री गोल्डेन पान्डे,श्री आशीष कुमार,श्री सुनील गुप्ता,श्री साकेत उज्जैन एवं अन्य युवा साथी उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button