FeaturedJamshedpurJharkhand

चक्रधरपुर अनुमंडलाधिकारी ने मनोहरपुर के जराईकेला इंटर स्टेट चेकनाका का किया औचक निरीक्षण


चाईबासा । पश्चिमी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी, पोड़ाहाट-चक्रधरपुर सुश्री रीना हंसदा के द्वारा गुरुवार की सुबह अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर के जराईकेला इंटर स्टेट चेकनाका का औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पड़ोसी राज्य की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का गहन जांच किया गया। साथ ही उपस्थित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को जांच के दौरान किसी भी तरह के संदिग्ध वस्तु, कैश इत्यादि पाए जाने पर तत्काल जप्त कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 का स्वच्छ एवं निष्पक्ष संचालन के निमित्त इंटर स्टेट चेकनाका पर वेव कास्टिंग के माध्यम से भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत उचित विधि व्यवस्था संधारण के लिए प्रशासन लगातार क्रियाशील है। सभी प्रकार की गतिविधियों पर निगेहबानी सुनिश्चित की जा रही है। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा मनोहरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजकीय बुनियादी विद्यालय-जराईकेला तथा वन विश्राम गृह का निरीक्षण के क्रम में केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं का मूल्यांकन करते हुए सभी व्यवस्थाओं को बहाल व सुदृढ़ रखने का भी निर्देश दिया गया।

Related Articles

Back to top button