डॉ अजय ने जुबली पार्क को लेकर आंदोलन का किया शंखनाद, दिया नारा चलो जुबली पार्क- खोलो जुबली पार्क
जमशेदपुर। कांग्रेस कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य और जमशेदपुर के पूर्व सांसद, पूर्व आईपीएस डॉ अजय कुमार ने जुबली पार्क को खोलने की मांग को लेकर किया शंखनाद। उन्होंने एक प्रेस बयान जारी कर शहर के लोगों के लिए एक नारा दिया है चलो जुबली पार्क- खोलो जुबली पार्क है। डॉ अजय कुमार ने कहा कि वह शनिवार की सुबह साढ़े छह( 6:30) बजे जुबली पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले सभी लोगों से मिलेंगे और उनसे इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
ज्ञात हो की डॉ अजय जुबली पार्क को फिर से खोलने के लिए टाटा स्टील यूटीलिटीज इंफ्रास्ट्रक्चर एंड सर्विसेज लिमिटेड से अनुरोध करते रहे हैं और कल उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध भी किया था। डॉ अजय कहते हैं कि जुबली पार्क शहर का दिल रहा है और जमशेदपुर के लोग इससे काफी जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह इस खूबसूरत बगीचे को जमशेदपुर के लोगों के लिए खोलने की पूरी कोशिश करेंगे।