तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा : शिव शंकर क्लब द्वारा न्यू ओवर ब्रिज टुंगरी में आयोजित गणेश महोत्सव आगाज के पूर्व संध्या गुरुवार को सिंहभूम की सांसद सह प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने फीता काटकर तथा विधिवत रूप पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया ।
सांसद गीता कोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि गणपति जी के बिना किसी कार्य का श्री गणेश नहीं होता है । सभी बाधाओं को दूर करने वाले , बुद्धिदाता भगवान गणपति जी से प्रार्थना करती हूँ कि सभी के जीवन में सुख , शांति एवं समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करे गणेशोत्सव समाज को भाईचारे ,सौहार्द एवं समरसता का संदेश देता है । उद्घाटन के मौके पर क्लब के अध्यक्ष नेपाल महतो , उपाध्यक्ष शिवम मिश्रा , महासचिव निकेश नायक , सचिव राहुल दास , सदस्य अजय , प्रेम , बजरंग , अंकित , चिकु , कालु , लाल , सागर , सुजीत , नानू , संदीप , सुरज , आशीष , धनुसार , राहुल सहित कांग्रेस के विकास वर्मा , मो०सलीम , त्रिशानु राय , चंद्रशेखर दास , जितेन्द्र नाथ ओझा , लखन बिरुवा , सिद्धार्थ होनहागा , शंकर बिरुली , राकेश सिंह , सोनू ठाकुर आदि उपस्थित थे ।