बर्मामाइंस पुलिस को मिली सफलता, चोरी के माल सहित चार गिरफ्तार
जमशेदपुर। बर्मामाइंस थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां पिछले 19 फरवरी को बर्मामाइंस थाना क्षेत्र निवासी सत्येंद्र सिंह के घर हुए लाखो के नगदी और जेवरात चोरी हुई थी। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने नाबालिग सहित चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधकर्मियों का नाम राजा मांझी उर्फ डुमकु, श्री कृष्णा परीदा और आशीष पैड़ा बताया जा रहा है। पुलिस ने इनके पास से करीब 89.060 ग्राम गलया हुआ सोना, एक मोबाइल, कांड में प्रयुक्त पेचकस एवं रड और जेवरातों के डब्बे व झोलों के जले हुए अवशेष बरामद किए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिटी एसपी मुकेश लुनायत ने बताया कि मामले को लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देश में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पेशेवर तरीके से अनुसंधान करते हुए मामले का उद्वेदन किया है।