सुशासन बाबू के राज्य में किसानों के फसल को नष्ट कर मुआवजा दिए बिना किया जा रहा सड़क निर्माण
बिहार/पालीगंज/कोडरा रानीपुर। ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग पालीगंज प्रमंडल द्वारा दुर्गा स्थान बच्चन राम के घर से चंद्रवंशी नगर S-041 तक रानीपुर कोडरा जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। जिसमें बाईस ग्रामीण को मुआवजा नहीं मिला है। व्यक्ति विशेष के प्रभाव में जबरन सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। मुआवजा से वंचित लोगों में प्रेम कुमार , वकील सिंह , विशेश्वर कुमार, रामबली सिंह, अजय कुमार 1, अजय कुमार 2, सच्ची सिंह, भोला सिंह, कुलवंती देवी कविंद्र यादव नंद जी, कामेश्वर मिस्त्री दीनानाथ मिस्त्री कौशल कुमार सीताराम सिंह चंदू महतो धर्माचार्य महतो कालीचरण महतो राजीव रंजन कुमार धर्माचार्य महतो आदि शामिल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संवेदक द्वारा व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने हेतु प्रशासन की मिली भगत से एग्रीमेंट के विपरीत स्थल का परिवर्तन किया जा रहा है।