FeaturedJamshedpurJharkhandNational

संत जोन्स विद्यालय केबेटकेरा टेपासाई कक्षा छठवीं से दसवीं तक धोलाबानी स्थानांतरण जन भावना के विरुद्ध* पूर्व छात्र सह मुखिया डॉ, दिनेश चंद्र बोयपाई

चाईबासाः शनिवार को गोईलकेरा सोनुवा अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र केबेटकेरा टेपासाई फुटबॉल मैदान पर पंचायत के जनप्रतिनिधि क्षेत्र के मनकी मुंडा एवं ग्रामीणों ने संत जोन्स विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ संत जोन्स विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सात सूत्री मांगों को लेकर प्रोविंशियल जमशेदपुर के नाम विद्यालय के फादर अमृत कुजूर को ज्ञापन दिया गया। संत जोन्स विद्यालय के पूर्व छात्र भी बारी-बारी से सैकड़ों की संख्या में छठवीं से दसवीं तक धोलाबानी स्थानांतरण के ग्रामीणों के आक्रोश का समर्थन में बैठे और पूर्व में इसी विद्यालय का आपबीति छात्र जीवन का बारी-बारी से अपना उपस्थित ग्रमीणों के समक्ष अपनी-अपनी बातें रखी। पूर्व छात्र सह कुईड़ा पंचायत के मुखिया डॉ, दिनेश चंद्र बोयपाई ने सभा को संबोधित करते हुए कहा विद्यालय प्रबंधन अपना निर्णय वापस ले क्योंकि केबेटकेरा, टेपासाई, बेड़ा साई, धोबडीहा, सरजोमहतु, नरसंडा, पाताहातु, कुईड़ा आदि गाँव के बच्चों का भविष्य का सवाल है। इसलिए कक्षा छठवीं से दसवीं तक धोलाबानी स्थानांतरण यहाँ के जन भावना के विरुद्ध है। मौके पर समिति के प्रेम प्रकाश बोयपाई, कदामडिया पंचायत के मुखिया द्रोपदी पुरती, प्यारे लाल बोयपाई, धनश्याम बोयपाई, बाल कोड़ा, सुभाष बानरा, नातेश पुरती, अनिल कुमार गोप, बुधुलाल पुरती, पूर्ण चंद्र बोयपाई, कामिल केराई, साधो बोयपाई, ब्रज जॉन हेम्ब्रम, कृपा सिंधु बोयपाई, जुरेन्द्र कुंकल अन्द्रियेश कोड़ा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button