FeaturedJamshedpur
मानगो जवाहर नगर से नाबालिक को लेकर घर से फरार पिता पहुँचा एसएसपी कार्यलय लगाई न्याय की गुहार
अदिति सिंह
लाल मोहम्मद उम्र 40 वर्ष पिता स्वर्गीय लालू शेख पता रोड नंबर 11 जवाहर नगर मांगो का रहने वाला है।
लाल मोहम्मद का कहना है उनकी बेटी जो 15 वर्ष की है दिनांक 1.09. 2021 को करीब 5:00 बजे शाम को उसे एक लड़का भगा कर ले गया, जिसका नाम अफसर है ,पिता का नाम चड्डा है ,जो कि रोड नंबर 11 जवाहर नगर मांगो का ही रहने वाला है। लाल मोहम्मद का कहना है उसने अपने हर स्तर पर खोज खोज बिन की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तब, 3.09 2021 को मानगो थाना में लिखित शिकायत किया।मगर थाना से जब कोई कार्रवाई नहीं हुआ, तब लाल मोहम्मद ने, ह्यूमन राइट के जरीना खान को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा। जिसके बाद एसएसपी को लिखित शिकायत दी गई।
एसएसपी ने उचित जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया