मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा, चाईबासा,राष्ट्रीय अध्यक्षीय दौरा
चाईबासाःअखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रिय अध्यक्ष युवा सुरेन्द्र भट्टर, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा कपिल लाखोटिया जी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा रवि अग्रवाल जी, वाइस चेयरमैन युवा भवन फोरम युवा मुनीश गुप्ता और सेक्रेटरी युवा भवन फोरम युवा दिनेश चांडक जी का आगमन हमारे मण्डल में हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत प्रांतीय उपाध्यक्ष हर्ष सुल्तानिया ने स्वागत उद्बोधन दे कर किया, हर्ष सुल्तानिया ने बताया की ये एक संयोग ही है की अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के चार राष्ट्रिय अध्यक्ष चाईबासा पधारे हैं। इसी क्रम में चाईबासा, चाईबासा जागृति, आकृति व्हील्स कालीमटी और सरायकेला शाखा के सदस्यों ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र दे किया मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया जी ने मौके पर सभी सदस्यों को अपना आशीर्वचन दिया। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा रवि अग्रवाल ने दिल्ली में बन रहे युवा भवन के बारे में बताया, इस बहु-उपयोगी भवन में आईएएस ट्रेनिंग, कैंसर डिटेक्शन, सांस्कृतिक भवन, बच्चियों के लिए हॉस्टल आदि जैसी सुविधाएँ होंगी। आज हर्ष सुल्तानिया, श्रीमती निकिता सुल्तानिया, प्रमोद नवेटिया, राहुल अग्रवाल और श्री आकाश अग्रवाल जी ने युवा भवन के ट्रस्टी बनने का प्रण लिया। इसके लिए संपूर्ण मंच परिवार उनको साधुवाद देता है। कार्यक्रम के समापन में चाईबासा शाखा के अध्यक्ष युवा मुकेश अग्रवाल ने सभी अतिथियों एवं सभागार में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से उनके बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद कहा।कार्यक्रम का संचालन युवा बसंत खंडेलवाल द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में चाईबासा शाखा, जागृति शाखा चाईबासा,आकृति व्हील्स कालिमाटी शाखा एवं सरायकेला शाखा के सदस्य सम्मिलित हुए।