FeaturedJamshedpurJharkhandNational
अवैध देसी पिस्तौल और 4 गोली के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
जमशेदपुर पुलिस के हाथ मे एक बार फिर से बड़ी सफलता लगी है जहाँ पुलिस ने एक शातिर अपराधी को देशी पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
सिटी एसपी मुकेश लुणायत ने जानकारी देते हुए बताया कि बिगत 13 मार्च के संध्या 5 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कुख्यात अपराध कर्मी सोनू सिंह उर्फ सियाल राम मंदिर के समीप अवेध हतियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहा है। जिसपर पुलिस त्वरित करवाई करते हुए अपराध कर्मी गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि सोनू सिंह पिछले कई बार कई कांड में जेल जा चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर है। इसपर सिर्फ सोनारी में ही 8 कांड दर्ज है और कई थानों में अलग अलग मामला भी दर्ज है।
मुकेश लुणायत (सिटी एसपी)।