FeaturedJamshedpurJharkhandNational
एनसीईआरटी के 52 प्राइमर लांच
रांची। शिक्षा के प्रारंभिक चरण में विद्यार्थियों को उनकी मातृभाषाओं में शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने और उन्हें अपनी भाषा में अध्ययन करने का अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने भारतीय भाषाओं के 52 प्राइमर लांच किये हैं। इनमें झारखंड के आदिवासियों द्वारा बोली जाने वाली तीन भाषा के प्राइमर शामिल हैं। झारखंड के लिए खरिया, मुंडारी और कुड़ुख के प्राइमर तैयार किये गये हैं। शिक्षा मंत्रालय की पहल पर एनसीआरटी ने 17 राज्यों की 52 स्थानीय भाषाओं में प्राइमर तैयार किये हैं। इनमें आदिवासियों द्वारा बोली जाने वाली और स्थानीय स्तर पर प्रचलित भाषाओं को शामिल किया गया है।