FeaturedJamshedpurJharkhandNational

नक्सलियों की साजिश हुआ नाकाम, 10 आईईडी और दो स्पाइक होल बरामद

चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिला के नक्सल प्रभावित गोईलकेरा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले जंगल में नक्सलियों नें पुलिस को बड़ी नुकसान पहूंचाने के लिए आईईडी बिछा रखा था जिसे सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बुधवार को गोईलकेरा थाना क्षेत्र के जिम्की इकीर जंगल में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाये गये दस आईईडी और स्पाइक होल को सुरक्षाबलों ने बरामद किया है. बम निरोधक दस्ता ने उसी स्थान पर आईईडी को नष्ट कर दिया.गौरतलब है, कि गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कुईडा, छोटा कुईडा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र और टोन्टो थाना क्षेत्र के हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया गांव के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है।

Related Articles

Back to top button