FeaturedJamshedpurJharkhandNational

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की बैठक में शामिल हुई सांसद गीता कोड़ा

Tilak kr. Verma

चाईबासा। बुधवार को प्रधान चुनावी कार्यालय चाईबासा में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की बैठक जिला अध्यक्ष चंदन झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से चुनाव संबंधित कार्यों को ले कर चर्चा और सभी मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि अब जीत के बाद ही आराम करेंगे का संकल्प लिया । इस बैठक में मुख्य अतिथि सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने कहा की हमारे देश के यशस्वी प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी को 2024 में पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाना है । उनके कामों को गांव गांवो में जनता तक ले जाना है।
जिला अध्यक्ष चंदन झा ने संघठन में समर्पित भाव से कामकारते हुए 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त करना है। श्री झा ने कहा कि भाजपा ज़िला अध्यक्ष संजू पांडे का निर्देश एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । जिला महामंत्री प्रताप कटियार ने युवा चौपाल,सरल एप्प में से संबधित विस्तृत जानकारी दी। चंद्रमोहन टीयू ने गांव में जा कर युवा कार्यकर्ताओं के साथ मन लगा कर कार्य करने का बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी। बैठक का समापन प्रफुल महाकुड के द्वारा किया ।इस बैठक में मुख्य रूप से जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, एवं महामंत्री , के साथ सुनीता सिंह, आलोक झा ,सुशांत नायक,भीम सिंह तिरिया,पंकज सिंह,बाबूलाल कोड़ा प्राफुलो महाकुड़,सुबीर पान ,अभिषेक महापत्रो,प्रबिंद्र चौहान,राजा तिर्की,पांडू तिरिया ,जिमा करवा ,उमेश रवानी ,आदि काफी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button