Uncategorized

सनातन धर्मशाला में शहर के प्रबुद्ध जनों एवं व्यवसाई वर्गों से संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चाईबासा।मंगलवार को सनातन धर्मशाला में शहर के प्रबुद्ध जनों एवं व्यवसाई वर्गों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई, पूर्व मंत्री बडकुंवर गागराई, जे बी तुबिद, लोकसभा प्रभारी गीता बालमुचू, जिला अध्यक्ष संजय पांडे ,नवीन गुप्ता, पंकज खिरवाल ,रवि भुत नगर अध्यक्ष अक्षय खत्री मौजूद रहे,।संवाद कार्यक्रम में शहर के व्यापारियों एवं प्रबुद्ध जनों ने अपने विचार साझा किया एवं व्यापार में होने वाली कठिनाइयां एवं शहर के कई समस्याओं पर खुलकर अपने विचार झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई जी के समक्ष रखा जिसमें प्रमुख रूप से नीरज संदवार ने आयरन माइंस लीज रिन्वल, जीएसटी सरलीकरण संबंधित बात रखी, अभिषेक दोदराजका ने आवासीय लीज नवीकरण की समस्या बताइ, देवी शंकर दत्ता ने बांग्ला भाषा को सम्मान दिलाने की बात कही, कमल लाट कोलकाता आने-जाने में परेशानी का मामला उठाया और चाईबासा से हावड़ा ट्रेन की मांग रखी, विजय कुमार सिंह ने शिक्षा का भारतीयकरण एवं घुसपैठ की समस्या का समाधान जैसे गंभीर मुद्दे को उठाया, जीत नारायण गुप्ता ने सहारा इंडिया मैं जमा किए गए पैसे रिफंड करवाने की मांग रखी, पंकज खिरवाल ने चाईबासा में एरोड्रम की मांग रखी इसके अलावा कई प्रबुद्ध जन रितेश मुदडा, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार ओझा, अमित पोद्दारजी, दीपेंद्र प्रसाद इत्यादि ने अपने विचार रखे, प्रभारी महोदय ने समूह के विचार को एवं समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना एवं समाधान की दिशा में प्रयास करने की बात कही।

Related Articles

Back to top button