FeaturedJamshedpurJharkhandNational

देश में एक जाति और भी है (गरीब) जिसे रोटी,कपड़ा और मकान चाहिए: लक्ष्मी सिन्हा

बिहार पटना: सुरक्षा समाज पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी सिन्हा ने कहा कि धर्म का चश्मा उतार कर देखें साहब देश में एक जाति और भी हैं जिसे रोटी,कपड़ा, मकान नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास एवं रोजगार चाहिए । देश की बहूसंख्यक आबादी महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी से त्रस्त है। पिछले 10 वर्षों में भाजपा शासन में खाद्य पदार्थों के दामों में अप्रत्यशित वृद्धि हुई है। गैस सिलेंडर 400 की बजाय एक हजार रुपए से अधिक का हो गया डीजल-पेट्रोल के दामों में भी वृद्धि हुई। खाद्य पदार्थों एवं रसोई गैस में वृद्धि के कारण रसोई का सारा बजट गड़बड़ा गया। पेट्रोल- डीजल के दाम में वृद्धि के कारण मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है। आगे श्रीमती सिन्हा कि विगत 46 वर्षों में देश में आज सबसे अधिक बेरोजगारी दर है। नई नौकरियां देना तो दूर मोदी सरकार निजीकरण कर पहले से कार्यरत कर्मचारियों की नौकरियां छीन रही है। निजी क्षेत्र में नौकरियां घाटी हैं। राजग सरकार के गलत निर्णय लेने से छोटे व्यापारी व लधु एवं मध्यम उद्योग धंधे समाप्त हो रहे हैं। जिससे करोड़ों की संख्या में स्वरोजगार खत्म हो गए है। सब अपने 2014 के चुनाव में कहा था कि विदेश में हमारे देश के भ्रष्टाचारी लोग काला धन जमा किए हैं मैं उसे वापस लाऊंगा क्या वह वापस आ गई? साहब आपने कहा था कि अगर काला धन वापस आ जाएगा तो भारत के प्रत्येक व्यक्ति के बैंक खाते में 15 लाख रुपए क्या आ गई? महंगाई काम करने इत्यादि अपने देश के लोगों से कई वादे किए थे क्या वह सभी पूरी हो गई? नहीं हुई तो फिर आप किस मुख से कह रहे हैं कि अबकी बार 400 पर ।

Related Articles

Back to top button