FeaturedJamshedpurJharkhand
आर्टिस्ट ऑफ़ जमशेदपुर और स्पार्क ने किया दो दिवसीय कला कार्निवल प्रोग्राम का आयोजन
जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज सभागार में आज आर्टिस्ट ऑफ़ जमशेदपुर ने स्पार्क ( सोसाइटी फॉर प्रमोटिंग आर्ट एंड कल्चर ) के साथ मिलकर दो दिवसीय कला कार्निवल प्रोग्राम का आयोजन किया गया। पहले दिन संगीत और नृत्य की प्रतियोगिता हुआ। इसमें ग्रुप ए – 12 वर्ष, ग्रुप बी 13 – 18 वर्ष और ग्रुप सी – 19 वर्ष और उस से अधिक उम्र के बच्चो ने भाग लिया। तीसरे कैटेगरी ग्रुप सॉन्ग जिसमे उम्र की कोई सीमा नहीं। संगीत प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में करीम सिटी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर पंकज झा और प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक मनमोहन सिंह रहे। नृत्य प्रतियोगिता दो कैटेगरी थी। नृत्य प्रतियोगिता की निर्णायक मंडली में एच.पी मुखी थी जिन्होंने अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया है। इस दौरान सभी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।